छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, शीर्ष कमांडर सहित 30 नक्सली मुठभेड़ में किए ढेर

National

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के घने अबूझमाड़ जंगलों में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 30 नक्सलियों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन की जानकारी राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने खुद दी है। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों में कई शीर्ष कमांडर भी शामिल हैं।

गृह मंत्री ने पुष्टि की कि इस कार्रवाई में देशभर की एजेंसियों को लंबे समय से जिसकी तलाश थी, ऐसा एक बड़ा नक्सली नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसव राज भी मारा गया है। बसव राज नक्सलियों का महासचिव था और उस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।

हालांकि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को भी नुकसान उठाना पड़ा। एक जवान शहीद हो गया है और एक अन्य घायल हुआ है। घायल जवान का इलाज चल रहा है।

फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षाबल जंगल में सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जब तक तलाशी पूरी नहीं हो जाती, जब्त किए गए हथियारों और अन्य सामान की जानकारी साझा नहीं की जा सकती।

बताया जा रहा है कि इस ऐतिहासिक कार्रवाई को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने अंजाम दिया। डीआरजी की इस कामयाबी को नक्सल विरोधी अभियान की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। जिस नक्सली नेता की तलाश पूरे देश की सुरक्षा एजेंसियां कर रही थीं, उसे मार गिराना सुरक्षाबलों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।