देवभूमि उत्तराखंड के कई जिलों में भीषण बारिश हो रही है. खासकर चमोली जिले में भारी बारिश के कारण भूस्खलन भी होने लगी है. गुरुवार को चमोली के एक प्रमुख राजमार्ग का हिस्सा भीषण बारिश में बह गया जिसके बाद पर्यटक फंस गए हैं. बताया जाता है कि बद्रीनाथ की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 7 का एक हिस्सा पानी में बह गया है. यह राजमार्ग चमोली जिले में छिनका के पास मलबे से ढक गया है.
इस बीच देखा जाए तो यह घटना बमुश्किल तीन दिन बाद हुई है जब अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में मंडी और कुल्लू को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था. इसकी वजह से 200 ज्यादा लोग राजमार्ग पर फंस गए थे जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. वहीं उनको करीब 15 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम का सामना भी करना पड़ा था.
समाचार एजेंसी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 34 लोग घायल हो गए हैं और 3 अन्य लापता हैं.
Compiled- up18 News