कोहरे का कहर: यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे में भीषण हादसा, 7 बसें और 3 कारें टकराईं, लगी आग, 4 यात्रियों की मौत…कई घायल

Regional

मथुरा। मंगलवार तड़के घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भयावह सड़क हादसा हो गया। थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 के पास सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद कई वाहनों में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने अब तक चार लोगों की जलकर मौत की आधिकारिक पुष्टि की है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि धमाकों की आवाज गोलियों जैसी लगी। हादसे के बाद आग की लपटें उठती देख आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। चश्मदीदों का कहना है कि करीब 20 एंबुलेंस की मदद से लगभग 150 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

अधिकारी मौके पर, राहत-बचाव जारी

एम्बुलेंस कर्मी अमित कुमार के मुताबिक घायलों और हताहतों की सही संख्या का आकलन किया जा रहा है, क्योंकि कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। कई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला व निजी अस्पतालों में रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों से फंसे यात्रियों को निकालने का काम जारी रहा।

हादसे के समय सो रहे थे यात्री

एक बस यात्री ने बताया कि हादसे के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे और बस पूरी तरह भरी हुई थी। अचानक जोरदार झटका लगा और कुछ ही पलों में आग फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बसों में आग लगने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, हालांकि फिलहाल प्रशासन ने चार मौतों की ही पुष्टि की है।

जांच के आदेश, सावधानी की अपील

प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और कोहरे को देखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। राहत एवं बचाव कार्य पूरा होने के बाद ही नुकसान का पूरा आकलन सामने आ सकेगा।