जानिए! जी20 शिखर सम्मेलन में शीर्ष नेताओं को पीएम मोदी ने तोहफे में क्या-क्या दिया?

National

अमेरिका को कांगड़ा मिनिएचर पेंटिंग

इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को कांगड़ा की प्रसिद्ध मिनिएचर पेंटिंग दी है। कांगड़ा मिनिएचर पेंटिंग्स को हिमाचल के सिद्धहस्त कलाकर प्राकृतिक रंगों से बनाते हैं। आमतौर पर इन पहाड़ी पेंटिंग्स में ‘श्रृंगार रस’ या प्राकृतिक पृष्ठभूमि पर प्रेम को दिखाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी बाइडेन को जो पेंटिंग गिफ्ट की है, उसमें भी पेड़, बादल, चिड़ियों और घास की पृष्ठभूमि पर कृष्ण, राधा, गाय और बछड़ा को दिखाया गया है।

ब्रिटेन को माता नी पछेड़ी

ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को पीएम मोदी ने अहमदाबाद की ‘माता नी पछेड़ी’ तोहफे में दिया। behind the mother goddess को गुजराती में ‘माता नी पछेड़ी’ कहते हैं। यह हाथ से बना कपड़ा होता है। ‘माता नी पछेड़ी’ कला 3000 वर्ष से अधिक पुरानी बतायी जाती है। इस कला में कपड़े पर देवी के विभिन्न स्वरूपों और उससे जुड़ी किवदंतियों का चित्रण किया जाता है।

ऑस्ट्रेलिया को पिथौरा

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज को छोटा उदयपुर का का प्रसिद्ध ‘पिथौरा’ गिफ्ट किया। पिथौरा एक एक अनुष्ठानिक जनजातीय लोक कला है, जिसे गुजरात के छोटा उदयपुर निवासी राठवा कारीगर बनाते हैं।

इटली को पटोला दुपट्टा

इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी को प्रधानमंत्री मोदी ने पाटन का ‘पटोला दुपट्टा’ भेंट स्वरूप किया है। पटोला दुपट्टा उत्तरी गुजरात के पाटन क्षेत्र में बुना जाता है।

इंडोनेशिया को चांदी का कटोरा

जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को गुजरात के सूरत में बना चांदी का कटोरा गिफ्ट किया है। इसके अलावा विडोडो को हिमाचल प्रदेश के किन्नौरी का शॉल भी उपहार में दिया गया है।

स्पेन को कनाल ब्रास सेट

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज को उपहार में मंडी और कुल्लू का कनाल ब्रास सेट दिया गया है। यह हिमाचल के पारंपरिक वाद्ययंत्रों में से एक हैं। हालांकि अब कनाल ब्रास सेट का इस्तेमाल सजावट की वस्तु के रूप में भी होने लगा है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.