उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को ‘मुंह बंद’ रखने के लिए कहा है. दरअसल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून-सुक योल ने ये प्रस्ताव रखा था कि अगर उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण को राज़ी हो जाता है तो बदले में उसे आर्थिक सहायता दी जाएगी.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने मई महीने में पद संभालते समय भी ये प्रस्ताव रखा था. इसके बाद राष्ट्रपति पद पर 100 दिन बीतने के बाद बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान उन्होंने इस प्रस्ताव को दोहराया था.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ये पहली बार है जब उत्तर कोरिया के किसी बड़े नेता ने दक्षिण कोरिया के प्रस्ताव पर सीधे टिप्पणी दी है.
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए की ओर से जारी बयान में किम यो जोंग ने कहा है, “अगर वो बेकार की बात करने की बजाय अपना मुंह बंद रखेंगे तो उनकी छवि के लिए ये बेहतर होगा.”
किम यो जोंग ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को सीधा और बचकाना बताते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि वो आर्थिक सहयोग का लालच देकर उत्तर कोरिया के सम्मान और परमाणु हथियारों का सौदा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोई छोटी-मोटी चीज़ों के लिए ‘अपनी क़िस्मत’ का सौदा नहीं कर लेता.
हाल के वर्षों में किम यो जोंग दक्षिण कोरिया की मुख़र आलोचक बनकर सामने आई हैं. उनका ताज़ा बयान यून पर अब तक सबसे कड़ा निजी हमला माना जा रहा है.
दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्री ने किम के बयान को ‘बेहद अपमानजनक और असभ्य’ बताया है.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.