कनाडा में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई है. यह घटना ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के पंजाबी बहुल शहर सरे की है, जहां उसे गोली मारी गई. वो मूल रूप से भारत में जालंधर का रहने वाला था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हरदीप सिंह के खिलाफ आतंकी हमले में साजिश रचने के लिए आरोपपत्र भी दायर कर रखा है.
भारत ने इससे पहले कनाडा के अधिकारियों से हरदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था. भारत सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक हरदीप सिंह, सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष था और सिख फॉर जस्टिस नामक संगठन से जुड़ा था. जानकारी के मुताबिक उसने ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तान जनमत संग्रह कराने में अहम भूमिका निभाई थी. उसने कनाडा में प्लंबर का काम भी किया था. धीरे-धीरे उसकी पहचान कनाडा के सिख समुदाय में एक नेता के तौर पर होने लगी. इसके बाद उसे ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में गुरुनानक गुरुद्वारा का निर्विरोध प्रमुख चुन लिया गया. इसी के बाद से वह कनाडा में एक बड़े सिख नेता के तौर पर प्रसिद्ध हो गया.
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर वह कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने लगा. उसने कनाडा में कई हिंदू मंदिरों पर भी हमले की साजिश रची थी.
Compiled: up18 News