आगरा:-आम तौर पर पुलिस का नाम आते ही जेहन में खाकी वर्दी की नकारात्मक छवि उभरती है। आम आदमी तो खाकी के नाम से ही खौफ से भर जाता है। लेकिन यूपी पुलिस के कुछ ऐसे भी जवान हैं जो दूसरों की जान बचाने के लिए अपना खून देने से नहीं हिचकिचा रहे। आगरा में एसीपी सैंया कार्यालय में तैनात कांस्टेबल धर्मेंद्र राठौर इन्हीं में से एक हैं।
जानकारी के मुताबिक अभी थोड़े समय पहले एक सड़क दुर्घटना हो गई थी जिसमें मरीज को देहली गेट हरीपर्वत पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें मरीज को तत्काल रक्त की आवश्यकता थी तो जनपद आगरा के एसीपी सैंया कार्यालय में तैनात कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र राठौर ने कार्यालय से छुट्टी लेकर पुष्पांजलि अस्पताल पहुंचे और मरीज को रक्त देकर सराहनीय कार्य किया है । मरीज के परिवारीजनों ने रक्तदाता का धन्यवाद किया और जमकर प्रशंसा की। कांस्टेबल धर्मेंद्र राठौर इससे पहले भी क़ई बार रक्तदान कर क़ई जाने अनजाने जरूरतमंदों की मदद कर चुके है ।