उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को आगरा में कहा कि राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान, मातृशक्ति व युवाओं हेतु योजना बना रही है व क्रियान्वयन कर रही है, विकास कार्यों में कोई भी रोड़ा बनेगा सरकार उसके विरुद्ध कड़ाई से पेश आएगी।
मौर्य नगर निगम हॉल में ग्राम्य विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की अध्यावधिक प्रगति पर समीक्षा बैठक तथा आगरा मण्डल के क्षेत्र पंचायत प्रमुखों, मुख्य विकास अधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारियों व ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय संवाद बैठक कर रहे थे।
उपमुख्यमंत्री ने बैठक के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए बताया कि डबल इंजन की सरकार में विकास को किस प्रकार और अधिक गति दी जा सके, इस हेतु पहली बार ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ तथा जनपद के अधिकारियों के साथ सम्मेलन किए जा रहे हैं जिससे कि समन्वय के साथ विकास के कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से किया जा सके।
बैठक में केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, विधायकगण पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, छोटेलाल वर्मा, भगवान सिंह कुशवाहा, रानी पक्षालिका, जीएस धर्मेंश, पुलिस आयुक्त डा प्रीतिन्दर सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन एवं मथुरा, फिरोजाबाद व मैनपुरी के मुख्य विकास अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.