दिल्ली के शराब घोटाले में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित कई जगहों पर पड़े छापे के बाद राजधानी दिल्ली का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है.
मनीष सिसोदिया सहित 13 लोगों के ख़िलाफ़ लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर महंगाई और बेरोज़गारी से लड़ने के बजाए देश में सीबीआई-ईडी का खेल खेलने का आरोप लगाया है।
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘‘ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, तो केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए. उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं.’’
उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आगे लिखा, ‘‘रोज़ सुबह उठकर सीबीआई-ईडी का खेल शुरू कर देते हैं. ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?’’
इससे पहले उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, ‘‘आपकी सारी रेड फेल हो गई, कुछ नहीं मिला. एक पैसे की हेरा-फेरी नहीं मिली, अब आपने लुकआउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा. ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँए बताइए कहाँ आना है, आपको मैं मिल नहीं रहा?’’
सिसोदिया ने क्या कहा
इस नोटिस के जारी होने के बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि वो खुलेआम घूम रहे हैं और पीएम मोदी बताएं कि उन्हें कहां आना है.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.