ईद-उल-अज़हा के मौके पर देश के तमाम दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को मुबारकबाद दी। बता दें कि धुल हिज्जा का इस्लामी कैलेंडर महीना, साल का अंतिम महीना माना जाता है। इसके दसवें दिन बकरीद मनाई जाती है। इस मौके दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने एक ट्वीट के चलते लोगों के निशाने पर आ गये।
दरअसल, उन्होंने सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर एक ट्वीट में लिखा, “सभी देशवासियों को ईद-उल-अज़हा की दिली मुबारक़बाद। आप सभी स्वस्थ रहें, खुश रहें और ये त्योहार आप सभी के जीवन में ख़ूब तरक़्क़ी लेकर आए।”
इस ट्वीट के लगभग दो घंटे बाद 9 बजकर 44 मिनट पर उन्होंने देशवासियों को देवशयनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, “आप सभी को देवशयनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएँ। श्री हरि भगवान विष्णु जी की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे।” इस ट्वीट पर एक यूजर
हार्दिक(@Humor_Silly) ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, “हिंदू दो घंटे बाद याद आ रहे हैं?”
यूजर के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए करन शाह ने लिखा, “गुजरात और हिमाचल के चुनाव नहीं होते तो वो भी एकादशी पर याद आ जाये ये कैसे हो सकता है।”
प्रकाश ने लिखा, “ईद की बधाई 2 घंटे पहले दी, ये हमारा हिन्दू एकादशी अब याद आया, वाह साहेब वाह।” देवशयनी एकादशी की शुभकामनाएं लिखने को लेकर एक यूजर ने अरविंद केजरीवाल को लिखा, “क्या बात है..? तबियत तो ठीक है आपकी..?”
बकरीद के मौके पर देश के अन्य दिग्गज हस्तियों ने भी मुबारकबाद दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर लिखा, “ईद मुबारक! ईद-उल-अधा की बधाई। यह त्यौहार हमें मानव जाति की भलाई के लिए सामूहिक कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करे।”
वहीं राष्ट्रपति भवन की तरफ से लिखा गया, “ईद-उज़-ज़ुहा के अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद। ईद-उज़-ज़ुहा का त्योहार बलिदान और मानव सेवा का प्रतीक है। आइए, इस अवसर पर मानव जाति की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने और देश की खुशहाली तथा समग्र विकास के लिए काम करने का संकल्प लें।”
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.