अभी भी तापमान 45-46 डिग्री के आसपास बना हुआ है. ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं, लेकिन इतनी भीषण गर्मी में घर में चलने वाले एसी और कूलर भी किसी काम के नहीं बचे हैं और लगातार इन के चलने की वजह से बिजली की खपत भी बहुत बढ़ रही है. गर्मी में हमारे घर में सबसे ज्यादा गर्म होने वाली जगह होती है, हमारे घर की छत. छत सुबह से लेकर शाम तक गर्मी सोखती रहती है और यह धीरे-धीरे हमारे घर के कमरों को भी गर्म करती चली जाती है।
ऐसे में घर की छत को ठंडा कैसे रखा जाए. तो चलिए हम आज आपको बताते हैं कि किस तरह से आप अपने घर की छत को ठंडा रख सकते हैं.
छत को गर्म होने से बचाने के लिए उस पर चूने से पुताई कर दें
एक हजार स्क्वेयर फीट छत के लिए पांच किलो चूना(डले वाला) रात में गला दें। ध्यान रखें पानी डालते ही इस चूने से खूब गर्मी निकलती है कि पानी उबलने लगता है इसलिए सावधानी रखें। इसे रात भर गला रहने दें।
सुबह जल्दी उठकर छत को अच्छे से साफ करें और चूने के घोल को छत पर डालकर झाड़ू से फैलाते जाएं।
आप चाहें तो इस घोल में आधा किलो फेविकोल भी मिला सकते हैं। फेविकोल को अच्छे से घोलें और हर बार घोल को हिलाते हुए मग में लें।
छत जितनी साफ होगी चूना जितना सफेदी लिये रहेगा छत उतनी ही ठंडी रहेगी।
चूने की सफेदी छत पर पड़ने वाली सूर्य किरणों को परावर्तित कर देती हैं और छत ठंडी रहती है।
छत पर बनाएं गार्डन
पेड़ पौधे कहीं भी लगाएं वह गर्मी को कम करने में कारगर होते हैं. ऐसे में यदि आप अपने घर की छत पर एक गार्डन बनाएं तो यह आपके घर की छत को ठंडा रखने में मदद कर सकता है. गार्डन बनाने के लिए आप अपने घर की छत पर ग्रीन ग्रास और ग्रीन पॉटेड प्लांट्स लगा सकते हैं. यह ग्रीन ग्रास शेड्स की तरह काम करती है जो सीधी धुप से आपकी छत को बचाती है.
हीट रेजिस्टेंस फ्लोर
कंक्रीट से बानी छत बहुत जल्दी गर्म हो जाती हैं और सूरज ढलने के बाद भी कई घंटों तक गर्म बनी रहती हैं. ऐसे में घर के कमरे भी जल्दी ठन्डे नहीं हो पाते. इन्ही वजहों से आजकल लोग अपने घरों की छत पर लकड़ी से बनी डेक टाइल्स या टेराकोटा की टाइल्स का इस्तेमाल करने लगे हैं. इन टाइल्स के कारण सूरज की गर्म किरणे सीधे आपके घर की छत पर नहीं पड़ेगी.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.