100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई कार्तिक और कियारा की फिल्‍म ‘भूल भुलैया 2’

Entertainment

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्‍म ‘भूल भुलैया 2’ दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन शानदार 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। इसी के साथ कार्तिक आर्यन की फिल्म ने बैक टू बैक फ्लॉप हो रही फिल्मों के बीच कमाल दिखाते हुए रिकॉर्ड कायम किया है। ‘धाकड़’ के साथ रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 2’ ने कंगना रनौत की फिल्म को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया है। धाकड़ ही छोड़िए आयुष्मान खुराना की अनेक और ‘टॉप गन 2’ को भी मात दे दी है।

आइए बताते हैं ‘भूल भुलैया 2’ नौंवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘भूल भुलैया 2’ ने दूसरे शनिवार को बिजनेस के मामले में लंबी छलांग लगाई। 9वें दिन 11 करोड़ की नेट कलेक्शन करते हुए अनीस बज्‍मी की ‘भूल भुलैया 2’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। कार्तिक आर्यन की फिल्म ने इन 9 दिनों में कुल 107 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अब फिल्म का टारगेट 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने का है। माना जा रहा है कि तीसरे हफ्ते में ‘भूल भुलैया 2’ के लिए ये सफर तय करना मुमकिन रहेगा।

वीकेंड पर पकड़ेगी रफ्तार

‘भूल भुलैया 2’ को शनिवार को कई मेट्रो सिटीज में फायदा मिला। कई शहरों में कमाई की रफ्तार ने तेजी पकड़ी। बाजार जानकारों का कहना है कि रविवार को भी कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाल मचाते हुए 9-10 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।

बीते 9 दिनों में ‘भूल भुलैया 2’ की कमाई का हिसाब

शुक्रवार, पहला दिन – 13.50 करोड़ रुपये
शनिवार, दूसरा दिन- 18.00 करोड़ रुपये
रविवार, तीसरा दिन- 23.00 करोड़ रुपये
सोमवार, चौथा दिन- 10.75 करोड़ रुपये
मंगलवार, 5वां दिन- 09.50 करोड़ रुपये
बुधवार, 6ठा दिन- 08.25 करोड़ रुपये
गुरुवार, 7वां दिन- 7.25 करोड़ रुपये
शुक्रवार, 8वां दिन- 06.00 करोड़ रुपये
शनिवार, 9वां दिन- 11 करोड़ रुपये
आठ दिनों में कुल कमाई – 107.50 करोड़ रुपये

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.