‘ज्विगाटो’ में आम आदमी की एकदम असाधारण कहानी लेकर आए हैं कपिल शर्मा, रिलीज के साथ फ़िल्म ने दर्शकों को किया इम्प्रैस

Entertainment

नंदिता दास के निर्देशन में बनी ‘ज्विगाटो’ 17 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई और एक दिन पहले इस फिल्म की मुंबई में स्क्रीनिंग रखी गई। इसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे। उन्होंने फिल्म देखने के बाद न सिर्फ कहानी बल्कि कपिल शर्मा की एक्टिंग की भी तारीफ की।

स्क्रीनिंग में पहुंचे ये बॉलीवुड सेलेब्स

‘ज्विगाटो’ की स्क्रीनिंग में सुनील शेट्टी से लेकर सोनू निगम, शहनाज गिल, अदनान सामी, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया, अमीषा पटेल और श्रेयस तलपड़े समेत कई स्टार्स पहुंचे।

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ संग भिड़ंत

‘ज्विगाटो’ में एक आम डिलीवरी बॉय के संघर्ष की कहानी है, जिसे इस कदर मार्मिक रूप से दिखाया गया है कि यह सीधे दिल पर जाकर लगती है। कपिल शर्मा ने वाकई डिलीवरी बॉय के रोल में हैरान कर दिया है। फिल्म में कपिल शर्मा के ऑपोजिट शहाना गोस्वामी हैं। ‘ज्विगाटो’ के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ भी रिलीज हुई है। देखने वाली बात यह होगी कि इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसी परफॉर्मेंस रहेगी।

Compiled: up18 News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *