नई दिल्ली। फिल्म में प्रभास की एक्टिंग की तारीफ हो रही है तो वहीं सैफ अली खान के लुक और डायलॉग्स का मज़ाक बनाया जा रहा है. अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रभास की आदिपुरुष पर निशाना साधा है हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है.
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टीरी में भगवान राम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें राम-सीता और हनुमान को दिखाया है. इसी के साथ कंगना ने एक गाना ‘राम का नाम बदनाम ना करो’ भी लगाया है. ये गाना 1971 की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ का है. फिल्म को देव आनंद ने बनाया था और एक्टिंग भी की थी.
अब कंगना के इस अंदाज को प्रभास की बाहुबली पर निशाना माना जा रहा है. कंगना ने भले ही नाम नहीं लिया, लेकिन उनके स्टेटस से ये साफ झलक रहा है. हालांकि नेटिज़न्स इसे लेकर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि कंगना साउथ के लोगों से डरती हैं, तो वहीं कोई कह रहा है अब कंगना भी फिल्म का मज़ाक बना रही हैं.
ये कोई पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत ने किसी फिल्म पर निशाना साधा हो. इससे पहले शाहरुख खान की पठान से लेकर कई दूसरी फिल्मों पर कंगना अपनी बेबाक टिप्पणी कर चुकी हैं.
– एजेंसी