14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’

Entertainment

बता दें कि ये फिल्म ‘इमरजेंसी’ 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कंगना रनौत ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसी पोस्ट में अखबार के पन्नों पर जहां ‘इमरजेंसी’ की खबरें दिख रही हैं वहीं इंदिरा गांधी बनी कंगना रनौत भी नजर आ रही हैं।

कंगना ने कहा, इमरजेंसी मेरा सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट

इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने कहा है, ‘इमरजेंसी मेरा सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और मणिकर्णिका के बाद दूसरी निर्देशित फिल्म है, इस बड़े बजट, भव्य पीरियड ड्रामा के लिए हमारे पास बेस्ट इंडियन और इंटरनैशनल टैलेंट एक साथ आ रहे हैं।’

इस फिल्म नें अनुपम खेर से लेकर महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी

‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ज़ी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का संगीत संचित बल्हारा और स्क्रिप्ट-डायलॉग रितेश ने दिए हैं।

इससे पहले 10 फिल्में नहीं दिखा सकी हैं कोई भी कमाल

याद दिला दें कि चार बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहीं कंगना की फिल्में साल 2015 के बाद से लगातार फ्लॉप रही हैं। 8 साल में कुल 10 फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं। वहीं इस दौरान ‘मणिकर्णिका’ कंगना की एवरेज फिल्मों में शामिल रही है। बता दें कि कंगना रनौत ने साल 2006 में अनुराग बासु की फिल्म ‘गैंगस्टर’ से डेब्यू किया था। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तेजस भी खास कमाल दिखा पाने में बुरी तरह से असफल रही। 11 फिल्मों के खराब प्रदर्शन के बाद अब कंगना की इस फिल्म ‘इमरजेंसी’ से सबको काफी उम्मीदें हैं।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.