कंगना रनौत का लोकसभा चुनाव लड़ना तय, अभिनेत्री के पिता ने की पुष्टि

Entertainment

इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

अभिनेत्री कंगना के पिता अमरदीप का कहना है कि यदि भाजपा उनकी बेटी को टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। अब कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी कंगना को लोकसभा चुनाव में हिमाचल, महाराष्ट्र या उत्तर प्रदेश से मैदान में उतार सकती है। यदि पार्टी उन्हें हिमाचल से चुनाव लड़ाने का फैसला करती है तो मंडी संसदीय क्षेत्र उनकी कर्मभूमि हो सकता है।

दो दिन पहले जेपी नड्डा से की मुलाकात

आपको बता दें कि कंगना ने दो दिन पहले कुल्लू में अपने घर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। दोनों के हुई चर्चा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस मुलाकात के बाद से अभिनेत्री के चुनाव लड़ने की चर्चाए तेज हो गई थी। इसके बाद अब उनके पिता ने स्पष्ट कर दिया है कि कंगना चुनाव लड़ने जा रही है।

Compiled: up18 News