इन दिनों भोजपुरी फिल्म ‘कलाकंद’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र चल रही हैं। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। फिल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की हॉट जोड़ी नजर आने वाली है। इस हिट जोड़ी के साथ ट्रेंडिंग गर्ल के नाम से मशहूर नीलम गिरी भी नजर आने वाली है।
फिल्म के सेट सोशल मीडिया में निरहुआ ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आम्रपाली दुबे दुकानदार बने दिनेश लाल यादव को ठरकी कहती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत में आम्रपाली दुकानदार से कहती है कि एक किलो कलाकंद दीजिये इस पर निरहुआ कहते है आप तो खुद ही रस मलाई है। फिर क्या है आम्रपाली हँसते हुए कहती है ठरकी……। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। और इस पर निरहुआ और आम्रपाली के फैंस तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘कलाकंद’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, वही इसके सह-निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव, कहानी और निर्देशन संतोष मिश्रा, संगीत आर्य शर्मा का है। केंद्रीय भूमिका में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, नीलम गिरी, सुशील सिंह और संजय पांडेय नजर आने वाले हैं। इनके अलावा फिल्म में रीना रानी, नीलम वशिष्ठ, संतोष पहलवान, रचना यादव सहित कई कलाकार सशक्त भूमिका में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों एवं रमणीय स्थलों पर भव्य पैमाने पर की जाएगी। फिल्म कलाकंद संपूर्ण पारिवारिक एवं फुल एंटरटेनिंग है, जो हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। कलाकंद में एक बार फिर से दर्शकों को जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की शानदार जोड़ी देखने को मिलने वाली है और इस बार इस जोड़ी साथ देंगी नीलम गिरी।
-up18 News