नई दिल्ली। Supreme Court की जस्टिस बेला त्रिवेदी ने सामूहिक बलात्कार और परिवार के सात सदस्यों की हत्या के लिए उम्रकैद की सजा पाए 11 लोगों की जल्द रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.
गुजरात दंगा पीड़ित बिलकिस बानो की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी. 2 न्यायमूर्तियों की बेंच की सदस्य जस्टिस बेला त्रिवेदी ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया है. अब इस मामले की सुनवाई अलग बेंच में होगी.
बता दें कि बिलकिस ने अपने साथ गैंगरेप और अपने परिवार के लोगों की हत्या करने के 11 दोषियों की रिहाई का विरोध किया है. इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता सुभाषिनी अली समेत 4 लोगों की याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. उस पर गुजरात सरकार जवाब भी दाखिल कर चुकी है.
Compiled: up18 News