पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई हत्याकांड: अमेठी में भारतीय पत्रकार संघ के बैनर तले हुआ विशाल कैंडल मार्च और प्रदर्शन

स्थानीय समाचार

जनपद मुख्यालय गौरीगंज की सड़कों पर निकाला जुलूस

सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई हत्याकांड के विरोध में आयोजित हुआ यह कार्यक्रम

मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए गौरीगंज कोतवाल के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस कर्मियों का बना रहा सुरक्षा घेरा

राघवेंद्र की हत्यारों को गिरफ्तार करने और फांसी देने के साथ-साथ परिजनों को एक करोड रुपए की सहायता राशि, मृतक की पत्नी को योग्यता के अनुसार नौकरी तथा परिजनों की मांग पर शस्त्र लाइसेंस देने की की गई माँग

यही नहीं एमपी एमएलए कोर्ट की तरह पत्रकार के लिए अलग से कोर्ट बनाए जाने की उठाई गई मांग

प्रदेश के सभी पत्रकारों को 50 लाख रुपए का मुफ्त सुरक्षा बीमा सरकार द्वारा कराए जाने की उठी मांग

पत्रकारों के हितों की सुरक्षा के लिए अलग से कानून बनाए जाने की कही गई बात

अमेठी (गौरीगंज) – सीतापुर जिले के इमिलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों के द्वारा एक प्रतिष्ठित अखबार के तहसील संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से हत्यारे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। शनिवार से ही पत्रकारों एवं पत्रकार संगठनों में जबरदस्त रोष और आक्रोश व्याप्त है। इसी मामले को लेकर अमेठी जिले में भारतीय पत्रकार संघ के बैनर तले प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दो दर्जन से अधिक जनपद स्तरीय पत्रकारो के समूह द्वारा जनपद मुख्यालय गौरीगंज की सड़कों पर निकल कर हाथों में मोमबत्ती और स्लोगन तथा मृतक पत्रकार राघवेंद्र की फोटो लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पत्रकार के हत्यारो को तत्काल गिरफ्तार करने और उनको फांसी देने की मांग की गई।

यही नहीं भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष लोकेश त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को कम से कम एक करोड रुपए आर्थिक सहायता, मृतक की पत्नी को योग्यता के अनुसार नौकरी तथा उनके परिजनों की मांग पर शस्त्र लाइसेंस दिया जाए जिससे पत्रकार के परिवार की सुरक्षा हो सके। क्योंकि पत्रकार अपने लिए नहीं समाज के लिए लड़ता है। वह गरीब शोषित वंचित और पीड़ित की आवाज को बुलंद करते हुए उसको न्याय दिलाता है ।

पत्रकारिता कोई पेशा व व्यवसाय नहीं बल्कि यह मानव धर्म और समाज सेवा का एक तरीका है। इसी के साथ प्रदेश के सभी पत्रकारों को 50 लख रुपए का मुफ्त सुरक्षा बीमा सरकार द्वारा कराया जाना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति में पत्रकारों के परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल सके। वहीं पर प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के जिला संवाददाता तारकेश्वर मिश्रा ने कहा कि देश के पत्रकारों के साथ उत्पीड़न और हत्याएं बंद हो। जिस तरह से एमपी एमएलए कोर्ट बनी है इस तरह से पत्रकारों के लिए भी अलग से कोर्ट बनाने की जरूरत है। यही नहीं सरकार पत्रकारों के लिए अलग से कानून बनाए जिससे पत्रकार के हितों की सुरक्षा हो सके।

यह विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च जनपद मुख्यालय के सुल्तानपुर रोड स्थित पीडब्ल्यूडी के डॉक बंगले से शुरू होकर एसपी ऑफिस सीएमओ ऑफिस होते हुए स्टेशन रोड चौराहा से अमेठी रोड पर सैंठा चौराहा ओवरब्रिज के नीचे होते हुए सब्जी मंडी से सुल्तानपुर रोड स्थित पुलिस बूथ से होते हुए गांधी आश्रम और कोतवाली गौरीगंज के सामने से पुनः डाक बंगले पर पहुंचकर समाप्त हुई।

कार्यक्रम की संवेदनशीलता को देखते हुए गौरीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय जी के नेतृत्व में पुलिस की पूरी टीम और चीता मोबाइल पुलिस के तीन तरफ से घेरे में यह कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन संपन्न शांतिपूर्वक हुआ। कैंडल मार्च के समाप्ति स्थल पर सभी पत्रकारों ने हाथ में कैंडल लेकर 2 मिनट का मौन दिवंगत आत्मा की शांति के लिए रखा गया। अंत में विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष एवं एबीपी न्यूज़ के जिला संवाददाता लोकेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पीटीआई के जिला संवाददाता तारकेश्वर मिश्रा, न्यूज़ 24 के जिला संवाददाता मेराज खान, भारत समाचार के जिला संवाददाता जितेंद्र कौशल, इंडिया न्यूज़ के जिला संवाददाता संजय कुमार यादव, न्यूज़ नेशन के जिला संवाददाता दिलीप यादव, अमेठी लाइव के ब्यूरो प्रमुख यादवेंद्र श्रीवास्तव, प्राइम न्यूज़ के जिला संवाददाता अरविंद यादव, खबर फास्ट के जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय, एचएनएन 24 * 7 के संवाददाता आदित्य तिवारी, एजीएन एक्सप्रेस के ब्यूरो प्रमुख इसराफिल खान, अमृत विचार अखबार के जिला संवाददाता रवि द्विवेदी, हिंदुस्तान अखबार से अंजनी कुमार मिश्रा, प्राइम टीवी के जिला संवाददाता शुभम बरनवाल, AVP 24 से राजेश सोनी, कर्म क्षेत्र इंडिया के अमेठी संवाददाता संतोष तिवारी गौरीगंज संवाददाता प्रमोद शुक्ला, कैमरामैन मोहित तिवारी राकेश मौर्य और सतीश कश्यप आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।