बिहार के अररिया में दैनिक जागरण के पत्रकार को घर में घुसकर मारी गोली, मौत

Regional

उस मामले में विमल इकलौते गवाह थे और प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ उन पर लगातार गवाही बदलने का दबाव बनाया जा रहा था.

मालूम हो कि दो दिन पहले भी अररिया के पलासी थाना क्षेत्र के रहने वाले और समस्तीपुर के मोहनपुर थाना के प्रभारी की हत्या भी अपराधियों ने उनके पैतृक घर में घुसकर कर दी थी.

अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ”चार अपराधी विमल कुमार यादव के घर के बाहर आते हैं. आवाज़ मारकर बाहर बुलाते हैं. जब वो बाहर निकलते हैं तो अपराधी उनको गोली मारकर फरार हो जाते हैं. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो जाती है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अपराधियों को पकड़ने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं.”

राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति और विपक्षी दल बीजेपी की ओर से लगातार हमलों को लेकर गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो उनका कहना था, ”कहाँ है अपराध.”

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.