JN.1 Covid Variant: ICMR के पूर्व डीजी प्रो. बलराम भार्गव बोले- कोरोना के नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं

National

लखनऊ। कोविड के दौर में भारत मे स्वदेशी कोरोना वैक्सीन लाने का श्रेय इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के पूर्व डीजी प्रो. बलराम भार्गव को प्राप्त है। प्रो भार्गव ने बताया कि पेंडेमिक के दौर को देखते हुए भारत ऐसा रोडमैप तैयार कर रहा है, जिससे भविष्य में आने वाली पेंडेमिक से निपटा जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरियंट jn-1 को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। प्रो भार्गव के ऊपर एक फ़िल्म भी आ चुकी है ‘Vaccine war’, जिसमे वैक्सीन को लेकर इनकी संघर्ष दास्तां को दिखाया गया है। यह फ़िल्म हॉट स्टार पर उपलब्ध है। प्रो. भार्गव वर्तमान में एम्स दिल्ली में कार्डियोलॉजी के प्रमुख हैं।