फिल्म ‘बवाल’ को लेकर यहूदी संगठन ने प्राइम वीडियो को ल‍िखा ओपन लेटर, स्ट्रीमिंग पर रोक की मांग

Entertainment

बयान में कही गई ये बात

इसके अलावा इस लेटर में उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के संदर्भों के उपयोग की भी कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि इस फिल्म के जरिए फिल्ममेकर नितेश ने 6 लाख मारे गए यहूदियों और हिटलर के नरसंहार शासन के हाथों पीड़ितों की स्मृति को अपमानित किया है.

वहीं फिल्म को लेकर मचे बवाल पर वरुण धवन ने कहा था कि, इसमें कुछ नया नहीं है, मैं पहले भी अपनी कई फिल्मों को लेकर क्रिटिसाइज हो चुका है और मैं क्रिटिसिज्म का सम्मान करता हूं.

– एजेंसी