जल्द ही आसमान में उड़ती दिखाई दे सकती है जेट एयरवेज, AOC हुआ रिन्यू, शेयर में लगा अपर सर्किट

Business

शेयर में लगा अपर सर्किट

जेट एयरवेज का एयरपोर्ट ऑपरेटर सर्टिफिकेट रिन्यू होने का असर इसके शेयर पर भी पड़ा है। जेट एयरवेज का शेयर (Jet Airways Share) सोमवार को अपर सर्किट पर खुला। दोपहर तक भी इसमें अपर सर्किट लगा हुआ था। इससे जेट एयरवेज का शेयर 4.98 फीसदी या 2.41 रुपये की बढ़त के साथ 50.80 रुपये पर आ गया है। कंपनी का मार्केट कैप 577.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

व्यापक रणनीति लागू करेगा कंसोर्टियम

कंसोर्टियम ने कहा, ‘जालान और कालरॉक कंसोर्टियम जेट एयरवेज के पुनरुद्धार के लिए कमिटेड है। साथ ही कंसोर्टियम एयरलाइन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक रणनीति लागू करने के लिए कमिटेड है।’ जेकेसी ने कहा कि आने वाले हफ्तों में जेट एयरवेज के पुनरुद्धार के लिए वह लगातार सभी संबंधी अथॉरिटीज, इंडस्ट्री पार्टनर्स और स्टेकहोल्डर्स के साथ क्लोजली काम कर रहा है।

अप्रैल 2019 से जमीन पर है एयरलाइन

25 साल तक आसमान में उड़ने के बाद अप्रैल 2019 में जेट एयरवेज का परिचालन रुक गया था। घाटे, कर्ज और बकाया के बोझ के तले दबी इस एयरलाइन को अपना परिचालन रोकना पड़ा था। जून 2019 में एनसीएलटी ने एयरलाइन को दिवाला कार्रवाही के लिए स्वीकार किया। दो साल की दिवालिया प्रक्रिया के बाद कोर्ट ने जून 2021 में जालान-कालरॉक कंसोर्टियम की समाधान योजना को मंजूरी दी।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.