बिहार की सियासत में कब क्या हो जाए पता ही नहीं चलता। ताजा मामला सूबे की सत्ताधारी जेडीयू से जुड़ा है। जहां पार्टी के नेता और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बड़ा खेला करने की तैयारी में दिख रहे हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि दिल्ली एम्स में उनके एडमिट रहने के दौरान सामने आई एक तस्वीर के बाद ये चर्चा शुरू हुई है। जिसमें बिहार बीजेपी के कुछ नेता उनसे मिलने पहुंचे थे। तस्वीरों में नजर आ रहा कि उपेंद्र कुशवाहा बेड पर लेटे हुए हैं वहीं बीजेपी के तीन नेता कुर्सी पर बैठे हुए हैं। बस इस तस्वीर के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ने लगा है।
दिल्ली एम्स में भर्ती हैं उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। इसी बीच दिल्ली एम्स से आई कुछ तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई है। तस्वीरों में देखा जा रहा है कि बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक संजय टाइगर उपेंद्र कुशवाहा से मिलने पहुंचे। उनके साथ बिहार बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल और बीजेपी नेता योगेंद्र पासवान भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक तीनों बीजेपी नेता दिल्ली एम्स में भर्ती जेडीयू नेता से मुलाकात और उनका हाल जानने पहुंचे थे।
कुशवाहा से क्यों मिलें बीजेपी के तीन नेता?
बीजेपी नेताओं के अचानक उपेंद्र कुशवाहा से इस मुलाकात के बाद ऐसी संभावना को बल मिला कि वो सीएम नीतीश की पार्टी को झटका देकर बीजेपी के साथ जा सकते हैं। इधर, दिल्ली एम्स में उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि ये मुलाकात औपचारिक थी। कुशवाहा एम्स में भर्ती थे इसलिए उनका कुशलक्षेम पूछने बीजेपी के नेता गए थे।
प्रेम रंजन पटेल ने बताया क्या हुई बात?
प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी और एनडीए के पुराने सहयोगी रहे हैं इसलिए वे लोग एम्स में जाकर उपेंद्र कुशवाहा का हालचाल जाना। इसे राजनीति से जोड़कर देखना सही नहीं। उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में विलय कर दिया था। इसके बाद कुशवाहा को संसदीय बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष और एमएलसी बनाया था। हालांकि, मंत्री नहीं बनाया गया।
तो पाला बदलेंगे उपेंद्र कुशवाहा?
यही नहीं पिछले दिनों उपेंद्र कुशवाहा के उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा भी थी। लेकिन नीतीश कुमार ने इसे सिरे से नकार दिया। वैसे, पिछले दिनों कुशवाहा ने भाजपा में जाने की किसी भी संभावना से इनकार किया था लेकिन एम्स से निकली इस तस्वीर ने भाजपा के साथ उनकी नजदीकियों को जगजाहिर कर दिया है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.