उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है। कई दिग्गजों भी इस दौरान वोट करने पहुंचे हैं। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी आज मतदान नहीं करेंगे। जयंत मथुरा क्षेत्र के मतदाता हैं। जयंत के वोट नहीं डालने पर भाजपा ने कहा है कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है। जब वो खुद वोट डालने नहीं जा रहे हैं तो मतदाता उनके लिए वोट क्यों डाले?
सुबह वीडियो संदेश जारी करके की थी सबसे वोट डालने की अपील
जंयत चौधरी के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि वह अपनी चुनावी रैली के चलते वोट डालने नहीं जाएंगे। बताया जा रहा है कि जयंत चौधरी, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ चुनावी रैली को लेकर बिजनौर में हैं। इससे पहले जयंत चौधरी ने वीडियो संदेश जारी करके सभी मतदाताओं से बढ़चढ़कर वोट डालने की अपील की थी।
भाजपा ने कहा, जयंत चौधरी ने हार स्वीकार ली है
जयंत चौधरी के वोट न डालने पर भाजपा ने जयंत चौधरी पर हमला किया है। पार्टी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि जयंत का वोट न डालना निराशाजनक है। इससे साबित होता है कि उन्होंने हार स्वीकार ली है। वो जो कहते हैं उस पर अमल नहीं करते हैं। जनता से वोट की अपील कर रहे हैं, लेकिन खुद उनके लिए वोट डालने से ज्यादा प्रचार महत्वपूर्ण है।
भाजपा आईटी सेल के इंन्चार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट किया, जयंत चौधरी के लिए यह कितना जिम्मेदाराना है कि वे इसलिए वोट न डालें क्योंकि उनकी चुनावी रैली है, वह क्या संदेश दे रहे हैं?
क्या उन्होंने जीतने की चाह पहले ही छोड़ दी है। जब वे खुद वोट डालने को लेकर गंभीर नहीं हैं तो लोग आरएलडी को वोट क्यों करें?
जयंत की पत्नी ने किया मथुरा में मतदान
जयंत भले वोट डालने मथुरा नहीं पहुंचे, लेकिन उनकी पत्नी चारू चौधरी ने यहां पहुंचकर वोट डाला। खुद जयंत ने पत्नी की तस्वीर शेयर करते हुए ये जानकारी दी है। जयंत ने एक और ट्वीट करके कहा, ‘कई जगहों से ईवीएम खराब होने की शिकायतें आ रहीं हैं। लगता है युवा और किसान पूरे गुस्से में बटन दबा रहे हैं।’
-एजेंसियां