जम्मू के नरवाल इलाके में हुए तीन विस्फोटों के एक दिन बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की टीम एक्शन में आ गई है। रविवार सुबह एनआईए टीम घटनास्थल पर पहुंची। एनआईए टीम ने नरवाल में दो और सिधरा में हुए एक धमाके की जांच शुरू कर दी है। इलाके का सील कर दिया गया है।
खबर है कि नरवाल में टाइमर से IED लगाए गए थे। विस्फोटों में एक पुलिस कांस्टेबल सहित दस लोग घायल हो गए थे। फिलहाल मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है, लेकिन संभावना है कि इसे एनआईए को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। जांच ने सुझाव दिया है कि यह सीमा पार आतंकवादियों का काम है। पाकिस्तान स्थित आकाओं की भूमिका की जांच की जा रही थी।
उधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। राहुल गांधी ने आज रविवार को भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत कठुआ के हीरानगर से की। उधर, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज जम्मू में उपायुक्तों और SSP की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
साक्ष्य जुटाने में लगी एनआईए टीम
अतिरिक्त डीजीपी (जम्मू जोन) मुकेश सिंह ने शनिवार को बताया था कि जम्मू शहर के नरवाल इलाके में दो वाहनों में हुए दो विस्फोटों में छह लोग घायल हो गए। बाद में एक और धमाके की सूचना मिली। कांस्टेबल सुरिंदर सिंह सिधरा चौक पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी बालू से लदा एक डंपर दिखाई दिया। पुलिस ने चेकिंग के लिए उसे रोका लेकिन अचानक उसमें विस्फोट हो गया और सभी घायल हो गए। अब एनआईए की टीम वहां पहुंच गई है और साक्ष्य जुटा रही है।
धमाकों में आईईडी के इस्तेमाल का शक
जम्मू के नरवाल मंडी इलाके में 16 मिनट में 50 मीटर की दूरी पर हुए दो धमाकों से पूरा इलाका दहल गया। इसके बाद एक धमाका सिधरा में हुआ। एक के बाद एक हुए इन धमाकों में नौ लोग घायल हो गए थे। पुलिस को शक है कि दोनों धमाकों में संदिग्ध आतंकियों की ओर से आईईडी का इस्तेमाल किया गया।
एनआईए ने पूछताछ शुरू की
बताया जा रहा है कि पहला धमाका एक पुरानी बोलेरो में हुआ फिर दूसरा धमाका 50 मीटर की दूरी पर ट्रांसपोर्ट नगर जंकयार्ड में खड़े एक अन्य वाहन में। घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दुकानों कों बंद करा दिया गया है। रविवार को जम्मू पहुंचने पर एनआईए टीम ने पूरे इलाके में जांच कर कुछ लोगों से पूछताछ भी की। इस मामले में जांच जम्मू कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम भी कर रही है।
Compiled: up18 News