जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने कहा, चुन-चुनकर लिया जाएगा शहादत का बदला

Regional

चुन-चुनकर लिया जाएगा जवानों की शहादत का बदला

उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने श्रीनगर में एक आयोजन के दौरान कहा, “हम जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने जवानों की शहादत का बदला लेंगे। इसमें शामिल लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा और उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। पूरा देश आज हमारे बहादुर जवानों के साथ खड़ा है. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि जम्मू-कश्मीर के लोग भी आतंकवाद से छुटकारा चाहते हैं।”

रि. लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लों ने कही ये बात

सेवानृवित्त लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लों ने सामाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह, शहीद मेजर आशीष बहुत बहादुर थे। दोनों को कई बार सम्मानित किया गया था। खासकर इन क्षेत्रों में शहीद अफसरों के पास आतंकवाद विरोधी अभियानों का काफी अनुभव था’

चार सैन्यकर्मी शहीद

अनंतनाग के बहुत ही सघन जंगल वाले इलाके में चल रही इस मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल 19 के कमांडिंग आफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडिंग मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट शहीद हो गए थे। इसके बाद गुरुवार को भारतीय सेना का एक सिपाही भी शहीद हो गया।

Compiled: up18 News