जम्मू-कश्मीर: राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल 5 सरकारी कर्मचारी बर्खास्‍त

National

आतंक को लेकर प्रशासन सख्त

सेवा से बर्खास्त किये गए कर्मचारियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल तनवीर सलीम डार, बारामुला में जल शक्ति विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी-सह-चौकीदार इरशाद अहमद खान, ग्राम स्तरीय कर्मी सैय्यद इफ्तिखार अंद्राबी, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के हंदवारा उप-मंडल में सहायक लाइनमैन अब्दुल मोमीन पीर और बारामुला सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का मैनेजर अफाक अहमद वानी शामिल हैं।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में प्रशासन आतंक को लेकर सख्त है।बीते दिनों सुरक्षा बलों ने कुलगाम में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए थे।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.