मुंबई। अभिनेता जैकी श्रॉफ की पत्नी और टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ के साथ लाखों की धोखाधड़ी हो गई हैं। खबरों के अनुसार आयशा के साथ 58 लाख रुपए की ठगी की गई है। आयशा ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में एलन फर्नांडिस नाम के शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज क किया है।
आयशा की शिकायत के बाद पुलिस ने एलन फर्नांडिस के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 408, 465, 467 और 468 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच में जूट गई है।
इससे पहले आयशा श्रॉफ ने साल 2015 में अभिनेता साहिल खान के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें कि आयशा श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
आयशा श्रॉफ एक मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं। जैकी श्रॉफ से शादी के बाद उन्होंने स्क्रीन से दूरी बना ली थी। आयशा बतौर प्रोड्यूसर इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।
– एजेंसी