फिल्मों में रोमांस से लेकर नेगेटिव किरदारों में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाले एक्टर जैकी श्रॉफ अब अपने करियर के सबसे खूंखार अवतार में वापसी कर रहे हैं। वह फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ में नजर आएंगे, जिसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में जैकी श्रॉफ एकदम खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं, जो हर किसी को चौंका रहा है। जैकी श्रॉफ ने 80 के दशक में फिल्मों में अपने गैंगस्टर वाले किरदारों से खूब धमाल मचाया था। अब वह एक बार फिर इसी गैंग्स्टर वाले रोल में वापसी कर चुके हैं। पर यह उनका अब तक का सबसे खतरनाक रोल बताया जा रहा है।
Quotation Gang में सनी लियोनी भी हैं और उनका अवतार भी काफी चौंकाने वाला है। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म की कहानी गैंगवॉर पर आधारित है। ट्रेलर में अलग-अलग गैंग्स की झलक है, जो चेन्नै, कश्मीर और मुंबई में फैले हैं। ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है कि गैंग का मेंबर बनना आसान नहीं है।
सनी लियोनी ने चौंकाया
तभी सनी लियोनी की एकदम खतरनाक अवतार में एंट्री होती है। हथियार लिए वह दूसरे गैंग के लीडर को मारने जाती हैं और कहती हैं- एक गैंग का लीडर ही दूसरे गैंग के लीडर की हत्या कर सकता है। ‘कोटेशन गैंग’ के ट्रेलर में खूब हिंसा है, जिससे जाहिर है फिल्म में भी काफी हिंसा देखने को मिलेगी। हर किरदार एकदम रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
2023 में रिलीज होगी ‘कोटेशन गैंग’
‘कोटेशन गैंग’ को विवेक के कनन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। ‘कोटेशन गैंग’ में प्रियामणि भी नजर आएंगी। उन्होंने वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में मनोज बाजपेयी की पत्नी का किरदार निभाया था। वह इस फिल्म में एक कॉन्ट्रैक्ट किलर के रोल में हैं। ‘कोटेशन गैंग’ इसी साल रिलीज होगी।
Compiled: up18news
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.