भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में निकली वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर है। आईटीबीपी ने हेड कॉन्स्टेबल (ड्रेसर पशु चिकित्सा) के पदों पर ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं।
इस वैकेंसी के जरिए कुल 40 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर 2022 है। वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है। उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे भर्ती के संबंध में दी गई हर जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ लें।
पद का नाम
हेड कॉन्स्टेबल
कुल पदों की संख्या
40 पद
योग्यता
उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास या समकक्ष होना चाहिए। नियमित पैरा पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम या डिप्लोमा या प्रमाण पत्र होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सेलेक्शन प्रोसेस
चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), लिखित परीक्षा, डिटेल्ड मेडिकल परीक्षा शामिल होगी।
सिर्फ ऑनलाइन होंगे आवेदन
उम्मीदवारों से आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। कोई ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों के आवेदन सही पाए जाते हैं, उन्हें भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
ऐसे कर पाएंगे अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Compiled: up18 News