कश्मीर के पहलगाम में ITBP (इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में आईटीबीपी के कई जवानों के हताहत होने की आशंका है.
इस बस में आईटीबीपी के 37 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान सवार थे.
घटनास्थल से आ रही तस्वीरों में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त दिख रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये जवान चंदनबाड़ी से पहलगाम जा रहे थे. ऐसी ख़बरें हैं कि बस के ब्रेक फ़ेल हो गए थे.
जानकारी के मुताबिक़ आईटीबीपी के जवान अमरनाथ यात्रा के लिए इस इलाक़े में तैनात किए गए थे. ये हादसा फ़्रिसलान में हुआ, जब आईटीबीपी की बस सड़क से फ़िसलकर नीचे खाई में गिर गई.
सीमा सुरक्षा बल ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे जवानों को ला रही बस गहरी खाई में गिर गई है.
बस साधुपड़ाव और चंदनवाड़ी के बीच एक ढलान से नीचे नदी में गिर गई है.
पास ही तैनात बीएसएफ़ के जवान घटनास्थल पर पहुँच गए हैं और वे सभी बचाव कार्य में जुट गए हैं.
-एजेंसी