संसद सुरक्षा चूक मामले में खुलासा, मास्टरमाइंड ललित झा ने कर रखा था बैकअप प्लान तैयार

Regional

आधिकारिक सूत्रों ने खुलासा किया कि संसद के बाहर नीलम और अमोल स्मोक कैन के साथ अंदर घुसने के प्रारंभिक प्रयास का हिस्सा थे। ललित झा ने पूछताछ में बताया कि अगर किसी कारण से प्लान ए के तहत नीलम और अमोल संसद भवन के पास नहीं पहुंच पाते तो महेश और कैलाश दूसरी तरफ से संसद के पास पहुंचते और फिर स्मोक कैन से धुआं करते। इससे मीडिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते।

ललित और महेश संसद के बाहर था मौजूद

घटना का मुख्य साजिशकर्ता ललित झा भी महेश और कैलाश के साथ संसद के बाहर मौजूद था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। बृहस्पतिवार को ललित और महेश ने कर्तव्य पथ थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था। दोनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है। झा को गिरफ्तार किया गया है जबकि महेश को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है।

– एजेंसी