यूपी के कन्नौज जिले से एक अजीबोगरीब माामला सामने आया है, जहां दो लड़कियों ने आपस में शादी रचा ली है. जानकारी के अनुसार, सरायमीरा के देविन टोला मोहल्ले की रहने वाली शिवांगी उर्फ रानू ने ज्योति को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना है. शादी का आयोजन 25 नवंबर को दोनों परिवारों की सहमति से बड़े धूमधाम से किया गया. सभी रस्में निभाई गईं और मेहमानों ने इस शादी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कन्नौज के सरायमीरा के देविन टोला के रहने वाले इंद्र गुप्ता के चार बच्चों में सबसे छोटी शिवांगी उर्फ रानू लड़कों की तरह रहती थी। पिता सरायमीरा में सराफा का कारोबार करते हैं। शिवांगी लड़कों की तरह पिता के साथ व्यापार में हाथ बटाती थी।
चार साल पहले उसकी दोस्ती ज्योति से हुई थी। ज्योति ज्वेलरी खरीदने आई थी, इस दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। ज्योति ने शिवांगी के मकान में ब्यूटी पार्लर खोला, तो दोनों के बीच नजदीकियां और भी बढ़ गईं। दोनों ने शादी करने की ठान ली, और शिवांगी ने लड़का बनने का फैसला किया। जेंडर परिवर्तन कराने के बारे में इंटरनेट से जानकारी इकट्ठा की।
उसने अपने परिजनों को जेंडर चेंज कराने के लिए तैयार किया। कई महीनों की लंबी खींचतानी के बाद शिवांगी के पैरेंट्स बेटी की खुशी के लिए तैयार हो गए। उसने दिल्ली के हॉस्पिटल में विशेषज्ञ से सभी जरूरी लिखित प्रक्रिया पूरी करने के बाद सर्जरी के जरिए जेंडर चेंज करा लिया। शिवांगी के अनुसार जेंडर चेंज कराने की प्रक्रिया में उसके तीन ऑपरेशन हो चुके हैं।
अभी एक ऑपरेशन होना बाकी है। हांलाकि दोनों ने नवंबर में शादी कर ली थी। दोनों की शादी की तस्वीरें अब सोशल पर वायरल हुई हैं। इस शादी के लिए दोनों ही परिवार राजी थे।
की दोस्ती बहुत ही जल्द प्यार में बदल गई। उनका प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी कर साथ रहने का फैसला किया। शिवांगी उर्फ रानू ने सर्जरी कराकर अपना जेंडर चेंज कराकर लड़का बन गई। शिवांगी के लिए यह इतना आसान नहीं था। परिवार और सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए शिवांगी ने ज्योति से शादी रचा ली। शिवांगी और ज्योति की शादी हिंदू रीतिरिवाज और वैदिक मंत्रोचारण के साथ संपन्न हुई।