मिस्टर केजरीवाल, कॉलेजियम पर राजनीति करना ठीक नहीं: कानून मंत्री

Politics

दरअसल, सरकार ने जजों की प्रक्रिया के लिए अपनाए जाने वाले कॉलेजियम सिस्टम में अपने प्रतिनिधियों को शामिल करने की बात कही है। केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने जो लेटर CJI डीवाई चंद्रचूड़ को भेजा है, उसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार और हाई कोर्ट में संबंधित राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों को कॉलेजियम में शामिल किया जाना चाहिए। बस, इसी पर केजरीवाल का ट्वीट आया।

किरेन रिजिजू ने कहा, ‘मुझे आशा है कि आप कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। यह कदम (सरकार की तरफ से सीजेआई को लेटर भेजने का) राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग एक्ट को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के दिए निर्देशों के तहत ही उठाया गया है।’

रिजिजू ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने कॉलेजियम सिस्टम के MoP (Method of Procedure) को फिर से तैयार करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा कि माननीय चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को भेजे लेटर में कंटेंट्स सुप्रीम कोर्ट की पीठ के निर्देशों और टिप्पणियों के अनुरूप हैं। रिजिजू ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि सुविधाजनक राजनीति ठीक नहीं है, खासकर न्यायपालिका के नाम पर।

Compiled: up18 News