इजराइली सेना ने कहा है कि उसने हमास के हवाई हमलों का नेतृत्व करने वाले कमांडर को मार दिया है. इजराइल का कहना है कि इस कमांडर ने 7 अक्टूबर को हमला करने वालों को निर्देश दिया था. इसी कमांडर के निर्देश पर हमास के पैरा ग्लाइडर इजराइल में घुसे थे.
इजराइली सेना की चौकियों पर ड्रोन हमले में भी इसी कमांडर का हाथ बताया जा रहा है.
इजराइल डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”पिछली रात चली लड़ाई के दौरान आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने हमास के हवाई हमलों का निर्देश देने वाले असीम अबु रकाबा पर हमला किया और उसे मार डाला.”
इस पोस्ट में आगे कहा गया है कि ”अबु रकाबा हमास के यूएवी, ड्रोन, पैरा ग्लाइडर, एरियल डिटेक्शन और डिफेंस के लिए जिम्मेदार था. 7 अक्टूबर के हमले में इजराइल में घुस आने वाले चरमपंथियों को उसने निर्देश दिया था. वो आईडीएफ की सैन्य चौकियों पर ड्रोन हमले के लिए भी जिम्मेदार था.”
Compiled: up18 News