इजराइली सेना ने दावा किया है कि फ़लस्तीनी हमास समूह ने दक्षिणी लेबनान से उत्तरी इजराइल में दर्जनों मिसाइलें दागी हैं. इजराइली सेना का कहना है कि दागी गई 36 मिसाइलों में से ज़्यादातर टारगेट तक पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दी गईं, लेकिन उनमें से कुछ ने इजराइली क्षेत्र को निशाना बनाया.
इन हमलों में कुछ इमारतों को नुक़सान पहुंचा है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि एक व्यक्ति के सिर में चोट आई है. हमास का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि मिसाइलों को किसने लॉन्च किया है. पिछले 17 सालों में एक समय पर लेबनान की ओर से इसराइल पर यह सबसे बड़ा हमला है.
यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब यरुशलम में अल-अक़्सा मस्जिद में इजराइली पुलिस की फ़लस्तीनियों से लड़ाई के कारण इलाके में हिंसा बढ़ी है.
दूसरी तरफ गज़ा से भी इजराइल पर रॉकेट दागे गए हैं जिसका नियंत्रण हमास के हाथों में है. इजराइल की वायुसेना ने इन हवाई हमलों का जवाब दिया है.
Compiled: up18 News