इजराइल डिफेंस फोर्सेज़ ने बताया, हमास के नेता मोहिसिन अबु ज़िना की मौत

INTERNATIONAL

आईडीएफ़ ने बताया है कि वो ‘रणनीतिक हथियारों और रॉकेट उत्पादन की अगुवाई करने वाले लोगों में से एक थे.’
आईडीएफ़ ने बताया है कि वो ‘ग़ज़ा में अंदर तक अभियान चला रहे हैं. आंतकवाद का सफ़ाया कर रहे हैं और विमानों को निर्देशित कर रहे हैं.’

इस अभियान के ज़रिए हमास के ढांचे पर हमला किया जा रहा है. इस बीच ग़ज़ा शहर पर हवाई हमले, घरों को नुक़सान होने और आम नागरिकों की मौत की रिपोर्ट मिल रही हैं.

Compiled: up18 News