गुजरात में आतंकी संगठन ISIS के मॉड्यूल का खुलासा, 5 संदिग्ध गिरफ्तार

National

ईरान के रास्ते जा रहे थे

गांधीनगर में प्रदेश के डीजीपी विकास सहाय के साथ प्रेस कांफ्रेंस में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि पकड़े गए संदिग्ध आईएसआईएस के सहयोगी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासन प्रोविंस (ISKP)के संपर्क में थे। ये ईरान के रास्ते इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान जा रहे थे। इस सूचना के आधार पर गुजरात एटीएस की टीम ने 09 जून 2023 की सुबह पोरबंदर रेलवे स्टेशन पर एक चौकसी की और तीनों युवकों की पहचान की और उन्हें आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

गृह मंत्री ने हर्ष संघवी ने कहा इस मामले की तह तक जांच की जाएगी। उन्होंने बड़े ऑपरेशन के लिए गुजरात पुलिस और एटीएस को बधाई भी दी।

श्रीनगर के हैं पकड़े गए संदिग्ध

गुजरात के डीपीजी विकास सहाय ने बताया कि पकड़े गए संदिग्धों की पहचान उबैद नासिर हनान हयात शॉल और और मोहम्मद हाजिम शाह के तौर पर हुई है। ये तीनों श्रीनगर के सौरा के रहने वाले हैं।

इन्होंने से पूछताछ से पता चला कि वे अपने हैंडलर इन्हें अबू हमजा कट्टरपंथी बनाया था। इसके बाद ये इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रांत (ISKP) में शामिल हो गए थे। एटीएस इस मामले में पूछताछ करके अन्य संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है।

Compiled: up18 News