IRCTC में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कोरपोरेशन लिमिटेड IRCTC द्वारा विभिन्न जोन में टूरिज्म मॉनीटर्स और हॉस्पीटैलिटी मॉनीटर्स के पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग भर्ती अधिसूचनाएं जारी की गई हैं।
निगम द्वारा ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, साउथ जोन और साउथ सेंट्रल जोन के लिए जारी इन भर्ती अधिसूचना के मुताबिक दोनों ही पदों की कुल 176 रिक्तियों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन अलग-अलग तारीखों पर किया जाना है।
IRCTC में वॉक-इन-इंटरव्यू 3 अप्रैल से
आईआरसीटीसी द्वारा विज्ञापित टूरिज्म मॉनीटर्स और हॉस्पीटैलिटी मॉनीटर्स पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निगम की आधिकारिक वेबसाइट irctc.com पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक से इन भर्ती अधिसूचनाओं को डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन हेतु अप्लीकेशन फॉर्म अधिसूचना में ही दिया गया है। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए सीधे वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। जोन के अनुसार इंटरव्यू की तिथि और स्थान अलग-अलग हैं, जिन्हें उम्मीदवार सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना में देख सकते हैं।
IRCTC में ग्रेजुएट सरकारी नौकरी
आईआरसीटीसी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक टूरिज्म मॉनीटर्स पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से टूरिज्म में बैचलर डिग्री या किसी भी विषय में स्नातक के साथ टूरिज्म में एक साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए।
वहीं, हॉस्पीटैलिटी मॉनीटर्स पदों के लिए उम्मीदवारों को होटल मैनेजमेंट में बीएससी किया होना चाहिए। दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आय़ु सीमा में छूट गई है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
Compiled: up18 News