करोड़ों की संपत्ति के स्वामी हैं बिहार में सेवाएं दे रहे IPS अधिकारी

Regional

DGP के पास इतनी संपत्ति

अभी हाल ही में डीजीपी बने राजविंदर सिंह भट्ठी ने भी अपनी संपत्ति का ब्योरा जारी कर दिया है।
DGP के पास 3 करोड़ 66 लाख रूपये की अचल संपत्ति
चंडीगढ़ में पुश्तैनी एक आवासीय मकान के साथ साथ एक फॉर्म हाउस
आवासीय मकान की कीमत 1.86 करोड़ रुपये
फॉर्म हाउस की कीमत 1.80 करोड़ रुपये

DG विजलेंस आलोक राज के पास पुश्तैनी संपत्ति

विजलेंस यानि निगरानी विभाग में DG के पद पर तैनात आलोक राज के पास मुजफ्फरपुर-पटना में पुश्तैनी संपत्ति है। उनकी दी जानकारी के मुताबिक-

मुजफ्फरपुर में तीन जगह पुश्तैनी जमीन
पटना के कंकड़बाग में पिता के नाम आवासीय मकान भी है.
आवासीय मकान और जमीन में भाइयों का भी हिस्सा
मुजफ्फरपुर के तीनों पुश्तैनी जमीन की कीमत 22 लाख
पटना के आवासीय मकान की कीमत तीन करोड़ रुपये

DG अरविंद पांडेय सबसे कम संपत्ति के मालिक

बिहार में डीजी रैंक के अफसर अरविंद पांडेय के पास सबसे कम संपत्ति है। अरविंद पांडेय नागरिक सुरक्षा आयुक्त के पद पर हैं। उनके दी जानकारी के मुताबिक-
अरविंद पांडेय के पास उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पुराना पुश्तैनी मकान
मकान की कीमत 12 लाख रुपये बतायी

एडीजी मुख्यालय के पास 5 शहरों में संपत्ति

बिहार के एडीजी हेडक्वार्टर जी एस गंगवार ने पांच शहरों में अपनी जमीन और संपत्ति बताई है। वहीं बिहार के एक एडीजी के पास तेलगांना-आंध्र प्रदेश और बिहार तक में भूखंड और घर हैं। एडीजी अमृत राज के ब्योरे के मुताबिक उनका तेलंगाना के महबूब नगर में करीब डेढ़ करोड़ रुपये का मकान है।

वहीं एडीजी ट्रेनिंग अनिल किशोर यादव ने पटना के रुकनपुरा में 70 लाख रुपये की जमीन की जानकारी दी है। इसके अलावा संपतचक में उनके पास एक करोड़ 30 लाख रुपये की जमीन है। रुकनपुरा की जमीन जहां पत्नी के नाम है वहीं संपतचक की जमीन उनके बेटे-बेटी के नाम है। उन्होंने जानकारी दी है कि दोनों भूखंड फ्लैट्स बेचकर खरीदे गए हैं।

Compiled: up18 News