इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज जल्द होने वाला है। इस लीग का पहला मुक़ाबला 31 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (GG) और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस लीग के शुरू होने से पहले ही कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं।
अब तक जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, जॉनी बेयरस्टो, काइल जेमीसन, विल जैक्स, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे क्रिकेटर जहां लीग से बाहर हो चुके हैं तो वहीं जोश हेजलवुड, रजत पाटीदार, मोहसिन खान, लोकी फर्ग्यूसन, मुकेश चौधरी जैसे क्रिकेटरों का इसमें खेलना तय नहीं है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेटरों की चोट से सबसे ज्यादा प्रभावित टीमें हैं, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और गत विजेता गुजरात टाइटंस ही अब तक ऐसी टीमें हैं, जिन पर चोटों का साया नहीं दिखाई पड़ रहा है।
चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हुए खिलाड़ियों की लिस्ट
जसप्रीत बुमराह- मुंबई इंडियंस
झाय रिचर्डसन– मुंबई इंडियंस
ऋषभ पंत– दिल्ली कैपिटल्स
जॉनी बेयरस्टो– पंजाब किंग्स
विल जैक्स– रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
काइल जेमीसन– चेन्नई सुपर किंग्स
प्रसिद्ध कृष्णा– राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2023 के लिए संदिग्ध खिलाड़ियों की लिस्ट
मुकेश चौधरी– चेन्नई सुपर किंग्स
मोहसिन खान– लखनऊ सुपर जायंट्स
श्रेयस अय्यर– कोलाकाता नाइट राइडर्स
रजत पाटीदार– रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
जोश हेजलवुड– रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
बता दें कई सालों बाद आईपीएल होम अवे फॉर्मैट में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 के सभी मुक़ाबले दोपहर 3:30 और रात 2.30 बजे से खेले जाएंगे। 52 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 72 मुक़ाबले खेले जाएंगे। इनमें से 18 डबल हेडर होंगे। डबल हेडर मैच का मतलब है कि एक मैच दोपहर में खेला जाएगा और दूसरा शाम के वक्त खेला जाएगा। ये सभी मुक़ाबले 12 अलग -अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरान प्रत्येक टीम 14-14 मुक़ाबले खेलेगी जिनमें 7 होम और 7 अवे मुक़ाबले होंगे।
Compiled: up18 News