IPL-2022: आज कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स

SPORTS

दिल्ली कैपिटल्स DC की टीम पिछले मैच के ‘नो बॉल’ विवाद को भुलाकर आज कोलकाता नाइटराइडर्स KKR के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। दोनों ही टीमों का अभियान पटरी से उतर गया है और दोनों ही टीमें ट्रैक पर लौटने के लिए पूरी ताकत लगाएगी। दिल्ली को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 15 रन से हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच कमर के ऊपर की फुलटॉस गेंद को नो बॉल न दिए जाने के विवाद के कारण चर्चा में रहा जिसके बाद दिल्ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया था।

टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने आइसोलेशन पर रहते हुए यह करीबी मैच देखा था। उनकी अब वापसी हो गई है और उन्हें उम्मीद है कि टीम टूर्नामेंट के दूसरे चरण में जरूरी लय हासिल करने में सफल रहेगी। लीग अब अपने दूसरे चरण में प्रवेश कर चुकी है और टॉप फोर टीमों में जगह पक्की करने के लिए इन टीमों के पास ज्यादा मैच नहीं बचे हैं।

स्पिन डिपार्टमेंट कर रहा अच्छा

दिल्ली के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें पिछले मैच में जोस बटलर के हाथों हुई धुनाई को भूलना होगा। खलील अहमद शुरू में ही विकेट ले रहे हैं और मुस्ताफिजुर रहमान ने उनका अच्छा साथ दिया है। कुलदीप यादव ने मौकों को अच्छी तरह से भुनाया है, वहीं अन्य स्पिनर अक्षर और ललित ने भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है। इन तीनों ने मिलकर अभी तक 20 विकेट लिए हैं और ऐसे में उनके 12 ओवर महत्वपूर्ण होंगे।

सही कॉम्बिनेशन की तलाश

केकेआर को अपना कॉम्बिनेशन सही करने की जरूरत है। उसके कप्तान श्रेयस अय्यर सहित सभी बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। श्रेयस पिछले मैच में नहीं चल पाए थे। सैम बिलिंग्स और सुनील नरेन की उसकी नई ओपनिंग जोड़ी भी विफल रही थी। यदि इन दोनों को पारी का आगाज का जिम्मा फिर से सौंपा जाता है तो उन्हें टीम को आक्रामक शुरुआत देनी होगी।

वॉर्नर ने दी है और मजबूती

दिल्ली की बल्लेबाजी मजबूत है जिसमें डेविड वॉर्नर, पृथ्वी सॉव, ऋषभ पंत और रोवमैन पॉवेल जैसे खिलाड़ी हैं। केकेआर के गेंदबाजों को उनके सामने सतर्क रहना होगा। वॉर्नर लगातार तीन अर्धशतक जड़ने के बाद रॉयल्स के खिलाफ नहीं चल पाए थे और वह फिर से बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे। पृथ्वी को भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है। दिल्ली ने सरफराज खान को तीसरे नंबर पर आजमाया लेकिन वह नाकाम रहे। यह देखना होगा कि टीम उन पर फिर से भरोसा दिखाती है या नहीं।

पंत अभी तक रहे हैं नाकाम

कप्तान पंत और तीनों ऑलराउंडर ललित यादव, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को अहम भूमिका निभानी होगी। पंत अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं, लेकिन वह अभी तक अपनी क्षमता के साथ उचित न्याय नहीं कर पाए हैं। पॉवेल ने पिछले मैच में छक्के जड़ने की अपनी क्षमता का अच्छा परिचय दिया था।

पेस अटैक कर रहा अच्छा

श्रेयस, नितीश राणा, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर के लिए दिल्ली के स्पिनरों का सामना करना आसान नहीं होगा। वेंकटेश को मध्यक्रम में उतारने के अभी तक अनुकूल नतीजे नहीं आए हैं। केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव और टिम साउदी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नहीं चल पाना उसके लिये चिंता का विषय है।

संभावित प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी साव, डेविड वॉर्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, खलील अहमद

कोलकाता नाइटराइडर्स: वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.