एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले इंजमाम उल हक बने PCB के चीफ सेलेक्टर

SPORTS

इसी महीने के अंत में एशिया कप जैसा अहम टूर्नामेंट होना है और उसके बाद भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. उसे देखते हुए पीसीबी ने ये बड़ा फैसला लिया है.इंजमाम उल हक का चीफ सेलेक्टर बनना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मास्टरस्ट्रोक माना जा सकता है. क्योंकि इस खिलाड़ी का अनुभव वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम के काम आएगा और पाकिस्तानी टीम संतुलित हो पाएगी.

इंजमाम उल हक के पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से भी अच्छे रिश्ते हैं. पाकिस्तान में कोच, कप्तान और चीफ सेलेक्टर्स के बीच अच्छे रिश्ते बहुत कम देखने को मिलते हैं.

इंजमाम उल हक पहले भी पाकिस्तानी टीम के चीफ सेलेक्टर रह चुके हैं. इंजमाम ने 2016 से 2019 तक ये जिम्मेदारी संभाली थी. इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीती थी. फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को ही हराया था. अब एक बार फिर एक बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से पहले पीसीबी को इंजमाम की याद आई है.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.