क्रेडिट सुईस पर अब इन्वेस्टर्स ने किया मुकद्दमा

Business

मौजूदा बैंकिंग संकट का सबसे बड़ा शिकार यूरोप के सबसे पुराने बैंकों में से एक क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) हुआ है. इसके असर को कम करने के लिए स्विट्जरलैंड की सरकार ने दखल से समाधान तो निकाला गया, लेकिन संकट जल्दी समाप्त होता नहीं दिख रहा है. संसद में इससे जुड़ा प्रस्ताव खारिज होने के बाद अब मामला मुकदमेबाजी में फंसता दिख रहा है।

भारी-भरकम नुकसान का आरोप

क्रेडिट सुईस के निवेशकों के एक समूह ने आरोप लगाया है कि सरकार के समर्थन से हुई डील के कारण उन्हें अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है। इसे लेकर उन्होंने स्विट्जरलैंड के वित्तीय नियामकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ये इन्वेस्टर स्विस फाइनेंशियल मार्केट सुपरवाइजर अथॉरिटी के आदेश को चुनौती दे रहे हैं।

इन्वेस्टर्स के वकीलों का कहना है कि स्विस फाइनेंशियल मार्केट सुपरवाइजर अथॉरिटी के आदेश के कारण अत्यधिक जोखिम वाले क्रेडिट सुईस बांन्ड में करीब 16 बिलियन स्विस फ्रैंक यानी करीब 17.3 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

– एजेंसी