बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में बम विस्फोट की जांच एनआईए को सौंप दी गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि विस्फोट की जांच एनएआई करेगी.
एक मार्च को बेंगलुरु में ब्रुकफील्ड इलाक़े में स्थित रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट से एक महिला समेत नौ लोग घायल हो गए थे. इस मामले में कैप पहन, मास्क और चश्मा लगाए संदिग्ध की तलाश की जा रही है.
विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि दोषियों को कड़ी से कड़ी दिलाई जाएगी. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बासवराज बोम्मई ने कांग्रेस सरकार पर क़ानून-व्यवस्था संभालने में नाकाम रहने का आरोप लगाया था.
उन्होंने कहा था, “पहले दिन से ही सरकार क़ानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रही है. सत्ताधारी पक्ष के नेताओं का समर्थन राष्ट्र विरोधी तत्वों को मिल रहा है और पुलिस का मोराल भी कम हुआ” है.”
उन्होंने कहा, ”असामाजिक तत्व शहर में घूम रहे हैं और अब उनमें इतना साहस आ गया है कि वो शहर में बम रखें. इसके तार आतंकी तत्वों से हैं. जब हमारी सरकार थी उस वक्त हमने 15 स्लीपर सेल का पता कर उन्हें सलाखों के पीछे डाला था. सरकार को “इस मामले की जांच एनआईए को सौंपनी चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो सरकार को सत्ता छोड़ देनी चााहिए.”
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.