नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में हरियाणा के गैंगस्टर 19 वर्षीय योगेश कादयान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर योगेश कादयान हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक योगेश ने भारत से फरार होकर अमेरिका में पनाह ली हुई है। उस पर हत्या की कोशिश, अपराधिक साजिश रचना, आर्म्स एक्ट आदि की धाराओं में मामले दर्ज हैं. छोटी सी उम्र में योगेश अत्याधुनिक हथियार चलाने में माहिर माना जाता है।
कई गैंगस्टर फर्जी पासपोर्ट पर भारत से फरार हुए
गैंगस्टरों के साथ-साथ टेरर मॉड्यूल पर नकेल कसने के लिए NIA लगातार कार्रवाई कर रही है। इस ताबड़तोड़ एक्शन के बाद कई गैंगस्टर या तो अंडरग्राउंड हो गए हैं या फिर योगेश कादयान की तरह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से फरार हो चुके हैं।
पंजाब के कुख्यात बंबीहा गैंग से भी संबंध रखता है गैंगस्टर योगेश
योगेश कादियान झज्जर के बेरी गांव का रहने वाला है और छोटी से उम्र में शार्प शूटर बन गया है। गैंगस्टर योगेश पंजाब के कुख्यात बंबीहा गैंग से भी संबंध रखता है।
इंटरपोल की वेबसाइट पर योगेश की पहचान शेयर करते हुए बताया गया है कि उसकी लंबाई 1.72 मीटर है और वजन करीब 70 किलो है। इसके साथ ही उसके बालों और आंखों का रंग भी काला है। उसके बाएं हाथ पर एक तिल भी है। कादियान दिल्ली के दाऊद के नाम से मशहूर नीरज बवाना के करीबी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का करीबी है।
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.