मुंबई। जर्मनी और एफसी बायर्न म्यूनिख के दिग्गज ओलिवर कान भारतीय फुटबॉल पर एक बड़ा प्रभाव डालने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उन्होंने देश में ओलिवर कान अकादमी शुरू करने की अपनी दूरदर्शी योजना का खुलासा किया है. महाराष्ट्र में प्रो 10 के साथ साझेदारी में शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य देश में फुटबॉल के विकास में क्रांति लाना और इसकी विशाल क्षमता का दोहन करना है.
ओलिवर काह्न के इस कदम को भारतीय फुटबॉल की बेहतरी के लिए एक बड़ी पहल के तौर पर देखा जा रहा है. भारत में फुटबॉल के खेल के विकास और तरक्की के संदर्भ में इसे ओलिवर काह्न की दूरदर्शी योजना के तौर पर माना जा रहा है.
महाराष्ट्र में Pro 10 इस पहल का एक अहम साझेदार है. जिसके माध्यम से ओलिवर काह्न अकादमी की पहुंच को देश भर में विस्तार दिया जाएगा. यह देश में फुटबॉल खेल के विकास के लिए एक मॉडल के रूप में काम करेगा.
ओलिवर काह्न अकादमी का लक्ष्य भारत में फुटबॉल खिलाड़ी को वाजिब प्रशिक्षण देना, अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना, इस खेल के बारे में नई पीढ़ी को शिक्षित करना, फुटबॉल के प्रति जागरुकता बढ़ाना जैसे मिशन शामिल हैं.
ओलिवर अकादमी फुटबॉल शिक्षा का बड़ा केंद्र
ओलिवर काह्न अकादमी को फुटबॉल शिक्षा का एक बड़ा केंद्र बनाये जाने की तैयारी है. इस महत्वाकांक्षी योजना से पूरे भारत के फुटबॉल क्लबों, खेल अकादमियों और शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ी अकादमियों को जोड़ा जाना है. यहां एथलीटों को भी तैयार किया जाएगा. इसके अलावा भारत के अनेक क्षेत्रों में गोलकीपर अकादमियां भी स्थापित की जाएंगी. गोलकीपिंग किसी भी सफल फुटबॉल टीम की रीढ़ होती हैं इसलिए यहां गोलकीपिंग की तकनीकी शिक्षा दी जाएगी.
– एजेंसी