गूगल के पूर्व रिसर्चर्स का इनोवेशन चैटबॉट यानि ऐतिहासिक चरित्रों और सालों पहले दुनिया छोड़ चुके लोगों से बात (फिलहाल चैटिंग) करना भी संभव हो गया है।
आधुनिक तकनीक ने कई असंभव सी लगने वाली चीजों को संभव बना दिया है। कैरेक्टर एआई नाम की एक नई वेबसाइट पर आप लगभग किसी भी व्यक्ति (जीवित या मृत), वास्तविक या काल्पनिक कैरेक्टर के साथ चैट कर सकते हैं। चाहे वह क्वीन एलिजाबेथ हों, विलियम शेक्सपियर हों या फिर एलन मस्क ही क्यों न हों। आप जिस किसी का भी आह्वान करना चाहते हैं या मनगढ़ंत बातचीत चाहते हैं, वो उपलब्ध है।
गूगल के दो पूर्व शोधकर्ताओं, डेनियल डी फ्रीटास और नोम शाजीर द्वारा स्थापित कंपनी और साइट नए तरह का चैटबॉट डेवलप करने में सालों से जुटी है। ये चैटबॉट बिल्कुल इंसानों की तरह तो चैट नहीं कर सकते, लेकिन अक्सर ऐसा लगता जरूर है।
बीते नवंबर में ओपन एआई नाम के लैब ने भी चैटजीपीटी नाम का बॉट लॉन्च किया था। इसके साथ चैटिंग करके भी लाखों लोगों को यही महसूस हुआ कि वे सचमुच किसी इंसान के साथ चैटिंग कर रहे हैं। इसी तरह की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) वाली टेक्नोलॉजी पर गूगल, मेटा और अन्य दिग्गज टेक कंपनियां काम कर रही हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.