भारत की महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों में देश को दूसरा गोल्ड दिलाया है. महिला टीम ने सोमवार को खेले गए फ़ाइनल मैच में श्रीलंका को 19 रन से हराया.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 116 रन बनाए.
जवाब में श्रीलंका की टीम आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी.
भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज़्यादा 46 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन की पारी खेली.
भारतीय टीम की गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और नियमित अंतराल पर विकेट हासिल किए.
श्रीलंका को आखिरी ओवर में 25 रन बनाने थे और उनके पास सिर्फ़ तीन विकेट थे. श्रीलंका टीम आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन बना सकी.
भारत के लिए तितास साधू ने तीन विकेट हासिल किए.
श्रीलंका को रजत पदक मिला.
इसके पहले पुरुषों की 10 मीटर राइफ़ल टीम ने देश के लिए एशियाई खेलों में पहला गोल्ड मेडल जीता.
भारत ने रविवार को तीन रजत पदक समेत कुल पांच पदक जीते थे.
भारत के खाते में अब दो गोल्ड और तीन सिल्वर समेत कुल 11 पदक हैं.
Compiled: up18 News